Tuesday, 6 June 2017

Time To Change - समय बदल रहा है, आप भी बदलिए |


दुनिया में सब कुछ समय के अनुसार बदलता रहता है। (Everything changes according to the time in the world) समय एक ऐसे घोड़े का नाम है जिस पर दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति सवारी कर रहा है। समय का यह घोडा सभी लोगों को अपनी तेज रफ्तार (Hi speed) के साथ आगे बढ़ाये जा रहा है।

जो लोग Time की इस तेज गति के अनुसार खुद को बदल रहे हैं, वही इस घोड़े की सवारी का आनंद ले रहे हैं और आगे बढ़कर Success प्राप्त कर रहे हैं और इसके विपरीत वह लोग जो समय की इस तेज गति के अनुसार खुद को नहीं बदल रहे हैं, उनको समय का यह घोड़ा झटका देकर नीचे गिरा देता है, तब समय बहुत आगे निकल जाता है और ऐसे लोग बहुत पीछे रह जाते हैं।

दोस्तों! समय अपनी तेज रफ्तार की वजह से बदलता रहता है। हमें भी इसी के अनुसार खुद को सकारात्मक रूप से बदलते (Positively changes) रहना चाहिए वरना हम जीवन में सफलता का आनंद (Enjoy success in life) नहीं ले पाएंगे और बहुत सी समस्याएं (Problems) सामने आ जाएंगी।

अब आप निखिल के पापा को ही देख लीजिये। एक दिन निखिल जब अपने कॉलेज जाने को तैयार हुआ तो उसने देखा कि उसके पापा ने उस दिन अपने ऑफिस से leave ले ली थी।

निखिल ने अपने पापा से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा, “आज मुझे बहुत से जरुरी काम पूरे करने हैं।”

निखिल ने उत्सुकता से पूछा, “आपको कौन से जरुरी कार्य करने हैं?”

तो उसके पापा बोले, “आज मुझे electricity का bill जमा करना है। शर्मा जी से पिछले महीने जो रूपये लिए थे, वह बैंक जाकर उनके account में जमा करने हैं। अपने लिए दो जोड़ी कपड़े खरीदने हैं। एक-दो अच्छी books खरीदनी है। मोबाइल में रिचार्ज कराना है। तेरी माँ के लिए चप्पल और अपने लिए एक घड़ी भी खरीदनी है।”

निखिल बोला, “बस इतना सा काम और इसके लिए आप अपने ऑफिस से छुट्टी ले रहे हैं।”

निखिल के पापा कुछ तीखे स्वर बोले, “तुम्हे यह काम थोड़ा सा लगता है, तुम खुद करके देखना, इन सभी कार्यों में पूरा एक दिन का समय लगेगा।”

निखिल मुस्कुराते हुए बोला, “पापा! यह सभी कार्य मैं केवल एक घंटे में पूरा कर सकता हूँ।”

उसके पापा बोले, “कैसे???”

निखिल बोला, “ऐसा कीजिए कि आप अपने ऑफिस के काम का नुकसान मत कीजिये। आप ऑफिस जाइये और शाम को मैं आपके यह सभी काम खुद एक घंटे में कर दूंगा।”

निखिल के पापा ने ऐसा ही किया। वह अपने ऑफिस गए लेकिन office time में उनके दिमाग में केवल यही बात रही कि निखिल इतने कम टाइम में इतने सारे काम कैसे कर पायेगा।

अब जब दोनों घर पर लौटे तो निखिल ने तुरंत अपना लेपटॉप ऑन किया और अपने पापा को पास में बैठाया और बोला, “अब देखिए! मैं आपके यह सभी काम एक घंटे में पूरे कर दूंगा। बस आप बताते जाइये कि क्या-क्या करना है।”

निखिल ने अपने लेपटॉप में एक वेबसाइट open की और दो मिनट में ही electricity bill को online deposit कर दिया। फिर उसने अपने बैंक की साइट open की और शर्मा जी के account में online पैसे जमा कर दिए।

अब उसने एक shopping site को open किया और अपने पापा के पसंद के कपड़े, उनके लिए घड़ी और किताबें, अपनी माँ के लिए चप्पल order कर दी, साथ ही उसी साइट से अपने पापा के मोबाइल में रिचार्ज भी करवा दिया।

अब निखिल के पापा बहुत खुश हुए और निखिल से बोले, “वाह बेटा! कमाल कर दिया तुमने! इतने सारे काम तुमने कुछ ही समय में पूरे कर दिए। आज मैंने तुमसे एक बात यह सीखी कि समय बदल रहा है (Time is changing) और हमें भी समय के हिसाब से बदलना (Change according to the time) सीख लेना चाहिए।

यह समय की तेज रफ्तार (High speed of time) ही है जो कल एक दिन में पूरा होने वाला काम आज केवल एक घंटे में पूरा हो रहा है। यह बदलाव का समय है (This is time to change) और मुझे भी आज से ही समय की गति के हिसाब से चलना सीखना होगा।

मुझे आज से ही बदलते समय (time change) के कुछ जरुरी कार्यों में अपना interest पैदा करना होगा। समय के हिसाब से जो चीजे बदल रही हैं, उन सभी को थोड़ा-थोड़ा सीखना होगा।”

यह सच ही है दोस्तों कि यह समय बदलाव का समय है। (This is time for change) हम सभी को इस बदलते समय के अनुसार स्वयं को भी सकारात्मक रूप से बदल (positively change) लेना चाहिए।

आज का समय में कार्य बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही जिम्मेदारियां (Responsibilities) भी बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। लेकिन TIME केवल आज भी हमें 24 घंटे का ही मिलता है। इसी समय में हमें अपने सभी कार्यों को भी करना होगा और सभी responsibilities भी निभानी होंगी।

बदलते समय के अनुसार ही लोगों का जीवन भी बदल रहा है। (Life is changing according to time) जीवन का यह बदलाव हमें नए-नए अविष्कारों (Invention) से परिचित करवा रहा है। आज time की speed इतनी तेज है कि रोज नए-नए आविष्कार हो रहे हैं।

आपने एक बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि जितने भी Invention आज हो रहे हैं, उन सभी का एक ही उद्देश्य है– ऐसे कार्य जिनमे अधिक समय लगता है, उनमे कम से कम समय लगे।

क्योकि यह समय बदलाव का है (it’s time to change) तो अब मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताना चाहता हूँ जो बदलते हुए समय के अनुसार आपको भी बदल लेनी चाहिए—

1- उन कार्यों में अपनी रूचि पैदा कीजिये जो आज के समय (recent time) के अनुसार जरुरी हैं।


जरुरी बात यह है कि यदि सफलता को प्राप्त करना है तो आप वही कार्य करें जिसमे आपका interest हो। लेकिन आज के समय में इससे भी जरुरी बात यह है कि आप वही कार्य करें जो आज के समय के अनुसार जरुरी हैं।

आप उन कार्यों में अपनी रूचि पैदा करें जिनसे आपको आज के बदलते समय के अनुसार हर कदम में सफलता प्राप्त हो सके।

उदाहरण के लिए, यदि आप एक student हैं और आपकी रूचि economics में Master degree प्राप्त करने की है लेकिन आज के समय के हिसाब से यदि आप Business में Master degree प्राप्त करें तो ज्यादा फायदे में रहेंगे क्योकि आज के समय की मांग MBA की ज्यादा है और MA (Economics) की बहुत कम है। तो जाहिर है कि आपको MBA करने में अपना interest जगाना चाहिए।

2- आज के समय की demand है कि आप थोड़ा-थोड़ा सब कुछ सीखिए और किसी एक चीज में expert बन जाइये।


जी हाँ! यह बहुत जरुरी है। अब तक लोग सोचते थे कि किसी भी एक काम में यदि महारथ हासिल कर ली जाये तो सफलता आसानी से मिल जाएगी। लेकिन यह बदलने का समय है (time to change) और बदलते समय ने हमें यह सिखाया है कि किसी एक कार्य में expert होने के साथ-साथ हमें और भी सभी जरुरी कार्य थोड़े-थोड़े जरूर आने चाहिए।

उदाहरण के लिए, यदि आप एक सफल बिजनेसमैन (successful businessman) बनना चाहते हैं तो आपके लिए केवल अपने business की ही जानकारी नहीं रखनी चाहिए बल्कि अन्य और भी business की knowledge रखनी चाहिए। यहाँ यह जरुरी है कि आप अपने business के expert बनें और उससे related बहुत से business की थोड़ी-थोड़ी जानकारी जरूर रखें ताकि सभी में comparison कर सकें और market के up and down को आसानी से पहचान सकें।

यदि आपको आज के बदलते युग में अपनी अलग पहचान बनानी है तो थोड़े में संतोष (satisfaction) करना छोड़ दें और अपने अंदर हमेशा कुछ नया, कुछ रोमांचक, कुछ हटकर करने की ललक बनाये रखें।

यह बहुत जरुरी है क्योकि आप यदि कुछ छोटी सफलताएं मिलने से ही satisfy हो गए तो बहुत पीछे रह जायेंगे क्योकि आज के प्रतियोगिता भरे समाज (competitive society) में बहुत से और लोग भी हैं जो बहुत तेज गति से सफलताएं प्राप्त कर रहें हैं। ऐसे लोग आपको बहुत पीछे छोड़ देंगे। अतः satisfy होना छोड़ दीजिये और हमेशा कुछ करने की इच्छा (Desire to do something) अपने अंदर बनाये रखिये।

अब मैं आपको सबसे जरुरी बात बताने जा रहा हूँ। वो यह है कि–

3- यदि आप एक बड़ा युद्ध जीतना चाहते हैं (If you want to win a big war) तो आपको छोटी-छोटी लड़ाइयाँ (small battle) भी लड़नी होंगी ताकि आपका आत्मविश्वास (self confident) हमेशा बढ़ता रहे।


यह बदलाव का समय है (time for change) अतः बदलते समय की तेज रफ़्तार में यदि आप Big success पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक प्लान तैयार कीजिये और step by step सफलता प्राप्त करते जाइये।

वह समय गया जब बिना किसी planning के केवल Hard work के द्वारा ही success मिल जाती थी। आज का समय Smart work का है। और स्मार्ट वर्क यह कहता है कि बड़ी सफलता एक साथ नहीं मिल सकती। उसे step by step एक smart planning के साथ छोटी-छोटी सफलताएं हासिल करके प्राप्त किया जा सकता है।

                                                                   ————-*******————


                                                               


0 comments:

Post a Comment