Monday, 12 June 2017

Never Give Up - जीवन में कभी हार मत मानों



इस दुनिया (world) में अरबों लोग हैं और सभी सफलता (success) प्राप्त करना चाहते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो सफलता के लिए शुरुआत (starting for success) ही नहीं करते लेकिन करोड़ों लोग ऐसे भी हैं जो सफलता को प्राप्त करने के लिए शुरुआत तो कर देते हैं लेकिन सफलता के रास्ते में केवल दो कदम रखते ही जब एक छोटी सी problem सामने आ जाती है और अपना सीना तान लेती है तो कुछ लोग डर जाते हैं।

किन आपको शायद पता होगा कि सफलता के रास्ते (way of success) में यह जो सबसे पहली समस्या आपके सामने खड़ी होती है, वहीँ से सफलता की शुरुआत होती है और वहीँ से असफलता (failure) की भी शुरुआत होती है। यह निर्णय (decision) हमारा है कि हम किसे चुनते हैं।

आप बताइये कि आप किसे चुनेंगे? जी हाँ! आपने सही कहा….. आप सफलता की शुरुआत करेंगे और समस्या को कुचलकर आगे बढ़ जायेंगे।

लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो इस प्रॉब्लम से डर जाते हैं, डर के कारण वह अपने कदम पीछे खींच लेते हैं और unsuccessful हो जाते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, आपको तो लगातार (continuous) सफलता के मार्ग पर चलते रहना है और अगर कोई problem सामने आये तो उसे मार भागना है…… कुछ भी हो, समस्या को जड़ से उखाड़कर फेंकते जाना है लेकिन हार नहीं मानना (never give up) है।

Read Also:
» ‘स्लर्रप फार्म’ : छोटे बच्चों की सेहत के लिये दो दोस्तों की कोशिश
» टैक्सी चलाने वाले ने खड़ा किया 45 हजार करोड़ का साम्राज्य

आइये अब मैं आपको एक खेल के मैदान के बारे बताता हूँ जिसमे आप हमेशा खड़े हुए हैं और तब से खड़े हुए हैं जब से आप इस दुनिया में आये हैं और तब तक खड़े रहेंगे जब तक आप चाहेंगे। यह दुनिया एक खेल का मैदान ही तो है और आप इसके एक खिलाड़ी हैं। अब जब आप खिलाड़ी हैं तो आपको जीतना है और जीतने के लिए आपको खेलना होगा।

तो देर किस बात की है….. शुरू हो जाओ और जीवन के इस मैदान में खेलना शुरू कर दो और तब तक खेलो जब तक जीत न जाओ। इस दुनिया के करोड़ो खिलाड़ी कभी किसी समस्या की वजह से तो कभी किसी असफलता की वजह से मैदान तक छोड़ देते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है (never quit)। आपको लगातार मैदान में डटे रहना है। और यदि आप जीवन के मैदान (life arena) में डटे रहेंगे तो कोई भी आपको हरा नहीं सकता क्योकि जब तक आप मैदान में रहेंगे, हारे हुए नहीं माने जायेंगे।

यदि आप जीवन के इस मैदान में यदि एक बार फिसल भी जाओ तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि आप मैदान में हैं…… उठिये और फिर से शुरू हो जाइये। अगर दूसरी बार गिर जाओ तो एक बार फिर उठिये …… तीसरी बार गिर जाओ तो एक बार फिर से उठ जाइये, और तब तक मैदान में डटे रहिये (never quit life’s game) जब तक success हासिल न हो जाये।

दोस्तों! सफलता एक मोती की तरह होती है जिसे पाने के लिए समुंदर में गोता लगाना पड़ता है और गहराई में जाकर मोती के लिए प्रयास करना पड़ता है। जरुरी नहीं कि एक बार में ही मोती मिल जाये, आपको तब तक समुंदर में गोता लगाकर उसकी गहराईयों में जाना है जब तक मोती न मिल जाये।
यदि असफल हो जाओ तो इसे एक चुनौती (challenge) के रूप में लो। क्या आपको पता है कि सफलता हमें मायूस करने नहीं आती, यह हमारे आत्मविश्वास (self confidence) को तोड़ने नहीं आती बल्कि हमें यह बताने आती है कि कुछ कमी रह गई है, वह हमें कुछ नया सिखाने आती है , आप उस कमी को हटा तो और फिर से आगे बढ़ जाओ और यह सीख लो कि दोबारा वह गलती नहीं दोहरानी है (Do not repeat that mistake again) जिसकी वजह से failure मिली।
यह बात अंदर कूट कूट कर भर लो कि हार नहीं माननी है (never give up), एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब आप विजेता (winner) बन जायेंगे और सफलता का मोती (pearls of success) आपके हाथों में होगा और जिसकी चमक से यह पूरा संसार रोशन हो रहा होगा।

आप केवल और केवल एक बात सोचो। यह सोचो कि कोई व्यक्ति जीवन में असफल क्यों होता है? सोचो! कुछ reply जरूर मिलेगा। कोई कहेगा कि सफलता के रास्ते में आने वाली समस्याओं के कारण असफलता हाथ लगती है तो कोई कहेगा कि परिस्थितियां विपरीत (opposite situations) थी, कोई भाग्य (luck) को दोष देगा तो कोई किसी अन्य कारण को दोषी ठहरायेगा।


लेकिन इनमे से कोई भी बात सही नहीं है क्योकि दुनिया की किसी भी ताकत में इतना दम नहीं है कि वह आपको हरा सके, आप तभी हारेंगे जब आप हार मान लेंगे और जब तक आप हार नहीं मानेंगे, जब तक आप मैदान में डटे रहेंगे तब तक आपके विजेता बनने की 100% संभावना हमेशा बनी रहेगी।

आप केवल और केवल एक बात सोचो। यह सोचो कि कोई व्यक्ति जीवन में असफल क्यों होता है? सोचो! कुछ reply जरूर मिलेगा। कोई कहेगा कि सफलता के रास्ते में आने वाली समस्याओं के कारण असफलता हाथ लगती है तो कोई कहेगा कि परिस्थितियां विपरीत (opposite situations) थी, कोई भाग्य (luck) को दोष देगा तो कोई किसी अन्य कारण को दोषी ठहरायेगा।

Read Also:
» Golden Memories of Childhood - बचपन की सुनहरी यादे
» खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें

लेकिन इनमे से कोई भी बात सही नहीं है क्योकि दुनिया की किसी भी ताकत में इतना दम नहीं है कि वह आपको हरा सके, आप तभी हारेंगे जब आप हार मान लेंगे और जब तक आप हार नहीं मानेंगे, जब तक आप मैदान में डटे रहेंगे तब तक आपके विजेता बनने की 100% संभावना हमेशा बनी रहेगी।

आप विजेता हो और सफलता आपका अधिकार है (success is your right)………. विजेता हार नहीं मानता और जो हार मान जाये, वह कभी विजेता नहीं हो सकता।


आपको पता है कि इस दुनिया में सबसे मुश्किल काम क्या है? मैं बताता हूँ……… इस दुनिया का सबसे सबसे मुश्किल काम मैदान में डटे हुए खिलाड़ी को हराना है क्योकि जब तक वह मैदान में डटा हुआ है, उसे कोई नहीं हरा सकता। ……. उसके हारने की केवल और केवल एक ही संभावना है और वो यह है कि वह खिलाडी खुद हार मान ले।

कुछ लोग कहते हैं कि इस दुनिया में चमत्कार नहीं होते …….. गलत कहते हैं …….. चमत्कार तो होते हैं ……..रोज होते हैं लेकिन यह चमत्कार केवल जादूगर ही कर पाते हैं और जादूगर वही है जो जीवन के मैदान में डटा हुआ है और जो मैदान छोड़ दे उसके जीवन में कभी कोई भी चमत्कार नहीं होता।

अतः मेरे दोस्तों! जीवन के मैदान में एक कुशल खिलाड़ी की तरह डटे रहो, हो सकता है कि कोई असफलता मिल जाये लेकिन कोई भी एक असफलता आपके जीवन को असफल नहीं बना सकती, फिर से उठिये और ऐसी छलांग भरिये कि सारी दुनिया आपकी मुट्ठी में आ जाये।

इस पंक्ति को हमेशा ध्यान रखिये और गुनगुनाते रहिये–


“लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती।”



0 comments:

Post a Comment