दोस्तों, हम सभी Bill Gates की success story को भली-भांति जानते है लेकिन क्या आप उन habits को जानते हैं, जिन्हें अपना वे विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने।
व्यक्ति के आदतों का उसके जीवन पर विशेष प्रभाव होता हैं। हम सभी इस दुनिया में एक सफ़ल जीवन जीने के लिए आये हैं, मगर हमारी आदतें हमें असफलता की ओर ले जाती है।
हम यहाँ Bill Gates की कुछ ऐसी आदतों के विषय में बताने वाले हैं, जिन्हें अपना वे एक सफ़ल व्यक्ति बने।
हो सकता है, कि आप उनकी इन आदतों को अपना करोड़ या अरबपति न बन पाए लेकिन मुझे विश्वास है कि इन में से कुछ आदतों को अपना, आप एक प्रभावशाली और सफ़ल इंसान तो बन ही सकते है।
1.Always Remain in Learning Mode - वह हमेंशा कुछ सीखते रहते है
Bill Gates Harvard विश्वविद्यालय की पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाले व्यक्ति के रूप में बहुत प्रसिद्ध है। लेकिन इसका कारण केवल यह था कि उस समय उन्हें और उनके दोस्त Paul Allen को अपनी एक software company शुरू करने की अच्छी संभावनाएँ नज़र आ रही थी। असल में, बिल पढ़ना और नई-नई चीजों को जानना बहुत पसंद करते है। कॉलेज के दिनों में तो वे कभी-कभी उन कक्षाओं में जा बैठते थे जिनका उनकी पढ़ाई से कोई लेना-देना नहीं होता था ! यही वह आदत है जो बिल गेट्स में Steve Jobs से मिलती-जुलती है। Steve Jobs को जब पैसे की कमी की वजह से Reed Collage की पढ़ाई छोड़नी पड़ी, तो वे उसी कॉलेज के एक दोस्त के कमरे में फर्श पर सो जाया करते थे, ताकि वह अपने पसंदीदा विषयों की कक्षाओं में उपस्थित हो सकें।
2.Always Read Something - वह सब कुछ पढ़ते है !
बिल गेट्स के पिता ने एक साक्षात्कार में कहा था कि - 'वे सब कुछ पढ़ते है। कभी-कभी तो हमेशा पढ़ते ही रहते है। वे सभी प्रकार कि किताबों को पसंद करते हैं। चाहे वो विश्वकोष (Encyclopedia) हो, विज्ञान गल्प (Science Fiction) हो या कोई और किताब।' बिल कि इस आदत की वज़ह से उनके माता-पिता उनको किताबी-कीड़ा समझने लगे थे और वे इस बात से इतने चिंतित हो गए थे कि उन्हें रात के भोजन के समय 'कुछ भी न पढ़ने'(no-reading-at-the-dinner-table) का नियम लगाना पड़ा था। लेकिन गेट्स का पढ़ने के प्रति वह प्रेम आज भी उनमें जारी है और अब तो वे हर साल अपनी पसंदीदा किताबों की एक list भी प्रकाशित करते हैं। ज्यादा-से-ज्यादा पढ़ना एक अच्छी आदत है। इससे हमारे ज्ञान में वृद्धी होती है और हमारे विचारों में सकरात्मक परिवर्तन आता है। हम ज्यादा broad minded होते है।
3.Give the Credit to Others - वह दूसरों को भी श्रेय (credit) देते हैं
हर व्यक्ति खुद को लोकप्रिय बनना चाहता है और हम सभी को इस काम में अच्छा भी होना चाहिए, लेकिन उससे भी बढ़कर विवेकशीलता की बात यह होगी कि जब भी संभव हो आप जिसके साथ काम करते है उसे भी काम का श्रेय जरूर दें।
Read Also
4.Believe in Your Decision - वे अपनी निर्णयक्षमता (Judgment) पर विश्वास करते हैं
उन्होंने तमाम असहमतियों के बावजूद अपने निर्णय पर दृढ़ विश्वास रख कंपनी शुरू कि.....और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है! जरा सोचिए अगर उस समय गेट्स लोगों की बातों को मानते तो क्या वे आज के "Bill Gates" होते?
5.Always Concentrate on Your Work - वह जिस काम को करते है उस पर पूरा concentrate करते है
संभव हो कि हम इतना concentrate न कर पाए लेकिन हमें यह हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि हम जिस काम को करे उसमें बिना किसी disturbance (जैसे काम के बीच Facebook check कर लेना, mobile या Whatsapp के messages देख लेना आदि) के पूरी तरह focus हो करें। इससे हम न सिर्फ उस काम को बेहतरीन ढ़ंग से कर पाते है बल्कि उस काम से हम दूसरों पर भी अच्छा प्रभाव डालते है।