गर्मियों में शरीर को भले ही खाना ना मिले, लेकिन पानी मिलना बहुत जरूरी होती है। गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी की बहुत जरूरत होती है। तेज धूप और तपती गर्मी के चलते सिर दर्द होना, कमजोरी होना और चक्कर आना आम चीजें हो जाती हैं। अगर आप फील्ड की नौकरी करते हैं या आॅफिस में आप हर वक्त बिजी रहते हैं और पानी पीने का समय नहीं होता है तो भी आप अन्य चीजों का सेवन कर शरीर में पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं। आहार व पोषण विशेषज्ञ सिमरन सैनी के मुताबिक आइए जानते हैं गर्मियों में हम पानी की जगह किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• चुकंदर का जूस
गर्मियों के मौसम में हर आप हर वक्त पानी नहीं पी सकते हैं तो आप चुकंदर का जूस पी सकते हैं। डॉक्टरर सिमरन सैनी के मुताबिक चकुंदर का जूस शरीर में रक्त के संचार को उचित तरह से करने के साथ ही ब्डल प्रेशर को भी कम करता है। इसके साथ ही ये शरीर में कई आवश्यक विटामिन और खनिज जैसे बी विटामिन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, और लोहे की कमी को भी पूरा करता है।Read Also
» नींबू पानी में हल्दी मिलाकर पीएं, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे
» आपके घर पर मौजूद हैं ये 3 वैद्य, आपको रखेंगे हर बीमारियों से दूर