
भले ही इंसान का व्यक्तित्व कितना ही अच्छा क्यूं न हो मगर उसकी एक कमी उसे लोगों के बीच हंसी का पात्र बना सकती है। इसी तरह जो लोग मुंह की बदबू (Bad breath smell) का शिकार होते हैं उन्हें बिन मतलब दूसरों के बीच शर्मिंनदगी का पात्र बनाना ही पड़ जाता है। क्योंकि ऐसा होने पर हम जब भी किसी से बात करते...