Achievers are Dreamers We Become What We Think About

Tuesday, 25 July 2017

ZHOU QUNFE - कैसे बनी एक स्कूल ड्रॉपआउट दुनियां की सबसे अमीर महिला




आज हम आपके साथ एक ऐसी महिला की कहानी शेयर करने जा रहे है जिसने अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं की और आज वह अरबपति है. यह सब उसने अपने दम पर हासिल किया. यह कहानी है चीन में रहने वाली जो कनफे की जिनका जीवन कई संघर्षो से होकर गुजरा लेकिन अंत में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल की.


ZHOU QUNFE SUCCESS STORY – कैसे बनी जो कनफे दुनियां की सबसे अमीर महिला

जो कनफे,  चीन की एक 45 वर्षीय business women है, जो दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक है. एक बात जो उन्हें खास बनाती है और वे यह है उन्होंने यह सब अपने दम पर हासिल किया. जो कनफे टचस्क्रीन निर्माता कंपनी लेंस टेक्नोलॉजी/ lens technology की संस्थापक और सीईओ हैं. यह कंपनी सैमसंग, एप्पल, Huawei  जैसी कंपनियों को टचस्क्रीन सेंसरों के साथ अन्य तकनीकी चीजो की आपूर्ति करती है। आने वाली एप्पल की घड़ियों में लेंस टेक्नोलॉजी की sapphire  क्रिस्टल स्क्रीन और हाई क्वालिटी ग्लास का इस्तेमाल होगा। 2003 में अपना खुद का बिज़नस शुरू करने से पहले, जो कनफे ने एक ग्लास कंपनी में फैक्ट्री वर्कर के रूप में काम करना शुरू किया था.

Read Also
» The Fourth "Most Powerful Indian" in the World - Ajaypal Singh Banga
» टैक्सी चलाने वाले ने खड़ा किया 45 हजार करोड़ का साम्राज्य.

जो कनफे/ Zhou Qunfe का जन्म 1970 में Xiangxiang  में हुआ था, जो चीन के हुनान नामक क्षेत्र में स्थित है। जो कनफे एक गरीब परिवार में पैदा हुई थी । उनके पिता एक कुशल कारीगर थे.  1960 में उनके पिता ने अपनी एक उंगली खो दी और औद्योगिक दुर्घटना में अंधे हो गये । जब वह 5 साल की थी तब उनकी मां का निधन हो गया. । उनका एक भाई और एक बहन है। अपने परिवार की खराब स्थिति के कारण, कनफे/ Zhou Qunfe ने 15 वर्ष की उम्र में अपना स्कूल छोड़ दिया।  स्कूल छोड़ने के बाद, जो कनफे/ Zhou Qunfe चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में अपने चाचा और उनके परिवार के साथ रहने लगी जहाँ उन्होंने कुछ काम ढूंढना शुरू कर दिया।

चीन के शेन्ज़ेन शहर के शेन्ज़ेन विश्वविद्यालय में पार्ट टाइम कोर्स करते समय Zhou Qunfe ने कई कंपनियों के लिए काम किया। अपने कोर्स को पूरा करने के बाद,  कनफे एक छोटी सी फर्म में काम करने लगी । वहां वह घड़ियों के विभिन्न भागों का उत्पादन करती । वह प्रति दिन लगभग एक डॉलर  कमाती थी।
तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद, उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। कनफे ने अपने मालिक को इस्तीफे का एक पत्र लिखा। उनके पत्र ने कारखाने के निर्देशक को प्रभावित किया और उसने उन्हें प्रमोशन की पेशकश की.
कनफे के चचेरे भाई ने उसे अपना बिज़नस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया. 1993 में  उसने अपनी बचत से अपनी खुद की एक कंपनी खोली। जो के भाई और दो चचेरे भाइयों ने उनकी बिज़नस में बहुत मदद की। वर्ष 2001 में, जो ने सफलता हासिल की, जब उसकी फर्म ने टीसीएल कॉर्पोरेशन के लिए मोबाइल फोन स्क्रीन बनाने का एक आकर्षक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया,.

Read Also
» Passive Income - काम एक बार पैसा बार बार
» Money Making Idea - अपनी जेब को पैसे से कैसे भरें? 

वर्ष 2003 में, कनफे ने टचस्क्रीन निर्माता कंपनी लेंस टेक्नोलॉजी को launch किया। आज यह कंपनी नई उचाईयों को छु रही है. आज लेंस टेक्नोलॉजी के 32 कारखाने है जिसमे करीब 90 हज़ार लोग काम करते है. आज कनफे 8.4 अरब डॉलर की मालकिन है जो उन्हें दुनियां में सबसे अमीर सेल्फ-मेड  women बनाती है .

जो कनफे के जीवन की कहानी हम सबको सिख देती है की अगर मन में विश्वास हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.  कनफे ने अपने बलबूते पर वह सब हासिल किया जिसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा जा सकता.  किसी ने सही ही कहा है की मेहनत और विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनियां में भी रौशनी लाई जा सकती है.




Monday, 17 July 2017

10 Medicinal Uses & Benefits of Night Jasmine


हरसिंगार Night Jasmine or Botanical Name (Nyctanthes Arbor Tristis) एक दिव्य वृक्ष माना जाता है। हरसिंगार या हरिश्रृंगार का पुष्प भगवान हरि के श्रृंगार एवं पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक व सुगंधित पुष्प को ‘हरसिंगार’ के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि श्री कृष्ण इस दिव्य वृक्ष को स्वर्ग से धरती पर लाए थे और हरिवंश-पुराण के अनुसार, यह दिव्य वृक्ष इच्छापूरक भी है। यह पारिजात के नाम से भी प्रसिद्ध है और प्रेमियों के हृदय में इसका एक ख़ास स्थान है। इसके इस नाम के पीछे एक पौराणिक कथा है, जिसके अनुसार पारिजात नामक एक राजकुमारी को सूर्य देवता से प्रेम हो गया था और सूर्य देवता द्वारा उसके प्रेम को स्वीकृति ना मिलने पर उसने निराश हो अपने प्राणों का त्याग कर दिया था। जिस स्थान पर राजकुमारी को जलाया गया था, उसी पावन भूमि की कोख से पारिजात वृक्ष का जन्म हुआ। इसीलिए इसके पुष्प केवल रात्रि में सूर्यास्त के साथ ही खिलते है और पूर्ण रात्रि अपनी मनोहर सुगंध से पृथ्वी को प्रलोभिक कर यह सूर्योदय के साथ अपने तन से विलग हो ज़मीन पर झड़ जातें हैं। इसलिए इसे “रात की रानी” भी कहा जाता है। शेफालिका, शिवली, मल्लिका तथा स्वर्णमल्लिका इसके कुछ अन्य नाम है। यह दिव्य पौधा केवल आस्था का ही प्रतीक नहीं है, अपितु यह एक औषधीय पौधा भी है। इसका पुष्प सेहत के लिए अत्यंत फलदायी होता है, इसके लाभ निम्नलिखित हैं:-

1. रक्त को साफ करने हेतु हरसिंगार के फायदे


यह पवित्र औषधी रक्त में से सभी कीटनाशक प्रदार्थों का विनाश कर, रक्त को स्वच्छ करने का कार्य भी करती है। इसके पत्तों का जूस पीने से ना केवल रक्त साफ होता है अपितु रक्त-संबंधी विकारों का भी विनाश होता है।

2. घाव का इलाज है हरसिंगार


इसके पत्तों का लेप घाव पर लगाने से घाव थोड़े ही समय में भर जाते हैं।

3. हरसिंगार अस्थि-भंग में लाभप्रद


इसके लेप को टूटी हुई हड्डियों पर लगाकर उसे कपड़े से कसकर बाँधने से ना केवल हड्डियाँ जोड़ने में सहायता मिलती है, अपितु यह उन्हें और मज़बूत बनाता है और दर्द भी कम करता है।

4. हृदय रोग के उपचार में हरसिंगार से लाभ


इसके ताज़ा फूलों के रस का सेवन करने से हृदय रोग मानव शरीर से मीलों दूर चला जाता है। हरीसरंगार का पुष्प आमतौर पर सितंबर-नवंबर माह में खिलता है।

Read Also

5. सूखी खाँसी का घरेलू उपाय है हरसिंगार


यदि आप सूखी खाँसी से परेशान है तो इसके पत्तों के रस का शहद के साथ सेवन करें।

6. हरसिंगार का उपयोग दे त्वचा संबंधित विकारों से छुटकारा


हरसिंगार का तेल त्वचा संबंधित विकारों के लिए बहुत उपयोगी है। यह दाग-धब्बों को भी मिटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। इसके पत्तों का लेप भी त्वचा पर लगाया जा सकता है। इसका फेस-पैक चहरे पर लगाने से रंग साफ होता है।

7.  हरसिंगार का उपयोग लंबे व मज़बूत बालों के लिए


हरसिंगार के सुगंधित पुष्पों का रस पीने से बाल मज़बूत व लंबें होते हैं। यह सफेद व टूटते बालों का शत्रु है और सूखे व बेजान बालों को पोषित कर उन्हें लंबे, चमकदार व घने बनाता है। यह रूसी का भी एक प्रभावी उपचार है।

8.  मधुमेह का घरेलू उपचार है हरसिंगार का पेड़


इस मधुमय पेड़ के पत्तों का रस मधुमेह का भी एक प्रबल उपचार है। इसके पत्तों के रस का सेवन करने से रक्त में शर्करा का स्तर स्वस्थ रहता है ओर मधुमेह में सुधार आता है। 

9. पाचन शक्ति बढ़ाने का उपाय है हरसिंगार


हरसिंगार के पत्तो का जूस पीने से ना केवल पाचन शक्ति में सुधार आता है, अपितु आंत के कीड़ों (Intestinal worms) का भी नाश होता है।

Read Also

10. तनाव को दूर करने का उपाय है हरसिंगार


मात्र इसकी सुगंध सूंघने से मन प्रफुल्लित हो उठता है और सारे तनाव दूर हो जातें है। इसकी जादुई महक नकारात्मक सोच को भी दूर रखती है।
Harsingar or parijat is considered to be an auspicious and wish bearing tree. Apart from holding religious values, it is a treasure of medicinal values too. It holds lots of health benefits for hair, skin, heart, bones, blood and what not plus it has no side-effect. It is used to cure various disorders and ailments like arthritis, sciatica, ity. You can also grow this myriad and multifarious medicinal tree in your house and reap its benefits whenever you want.

Heal Wounds with Harsingar Harsingar Beneficial in Fractures Harsingar for Sciatica Dry Cough Remedy is Harsingar Harsingar Leaves Benefits for Skin Disorders Harsingar for Arthritis Harsingar Benefits for Healthy Heart Medicinal Use of Harsingar for Fever Harsingar Medicinal Use for Stress Benefits for Harsingar for Digestion Harsingar for Diabetes Harsingar for Hair Harsingar for Blood Detoxification night jasmine medicinal uses night jasmine in hindi nyctanthes arbor-tristis night blooming jasmine plant for sale night jasmine plant for sale night blooming jasmine home depot night queen plant and snakes night blooming jasmine seedsbone fracture, skin diseases, piles, fever, dengue, malaria, dry cough, diabetes etc. and is very beneficial for female health. It busts the stress and helps in living a healthy and happy life. Even its enchanting fragrance has power to shoo away all the negative thoughts and fill the body with positiv

Saturday, 15 July 2017

Bad Breath Solution - सांसो की बदबू से पायें छुटकारा



भले ही इंसान का व्यक्तित्व कितना ही अच्‍छा क्‍यूं न हो मगर उसकी एक कमी उसे लोगों के बीच हंसी का पात्र बना सकती है। इसी तरह जो लोग मुंह की बदबू (Bad breath smell) का शिकार होते हैं उन्‍हें बिन मतलब दूसरों के बीच शर्मिंनदगी का पात्र बनाना ही पड़ जाता है। क्योंकि ऐसा होने पर हम जब भी किसी से बात करते है तो बड़ा बुरा इम्प्रैशन पड़ता है अगर आप किसी सामाजिक कार्यक्रम या पार्टी में गए हुए हैं और आपकी साँसों से बदबू आ रही है तो यह आपके लिए काफी शर्मनाक हो सकता है। यह एक बहुत ही आम समस्‍या है जिसे हम हेलिटोसिस के नाम से भी जानते हैं, जो हमारे पाचन तत्रं से शुरु होती है। बैक्‍टीरिया और भोजन मिल कर इस समस्‍या को उत्‍पन्‍न करते हैं। ऐसे समय में आपको कुछ महत्वपूर्ण नुस्खों की आवश्यकता होगी जिनसे आप अपने साँसों की ताज़गी को बनाए रख सकें।


मुंह से बदबू के लक्षण - Symptoms of Bad Breath

मुंह में लार बनने की प्रक्रिया कम होने पर बदबू की समस्या होती है। कम पानी पीने से मुंह की बदबू की समस्या हो सकती है। किसी बीमारी के चलते भी सांसों की बदबू की समस्या होती है। ताजी और रेशेदार सब्जी के सेवन से समस्या से छुटकारा मिलता है। जिन लोगों के मुंह से अक्सर दुर्गंध आती है वे लोगों से मिलने में
कतराते हैं। वे हमेशा अपने मुंह का ढक कर रखते हैं। थोड़ी-थोड़ी देर पर माउथ फ्रेशनर का प्रयोग करना। विवाह के बाद अपने साथी से दूर बनाना। कारण लहसुन और प्याज़ जैसे खाद्य पदार्थ का सेवन। धूम्रपान या मादक पदार्थों का सेवन। तैलीय पदार्थ वाले आहार। दांतों की सफाई में कमी या दांतों की बीमारियां । अधिक समय तक खाली पेट रहना या डायटिंग।

Read Also
» संगीत चिकित्सा : रोगों के इलाज का नया विकल्प 
» सबसे बड़ा रोग क्या काहेंगे लोग !


घरेलू उपचार - How to cure Bad Breath & Bad Breath Remedies.

  • घरेलू उपचार ताज़ी और रेशेदार सब्जि़यों का सेवन। लौंग को हल्का भुनकर चबायें। गर्म पानी में नमक‍ डालकर कुल्ला करें। त्रिफला की जड़ की छाल को मुंह में रखकर चबायें। 
  • जीरे को भुनकर खाने से भी सांसों की दुर्गंध दूर होती है। रोज़ना भोजन करने के बाद तुलसी के पत्ते या इलायची चबायें। पुदीने को पीसकर पानी में घोलें और दिन में 2 से 3 बार इस पानी से कुल्ला करें । 
  • पानी खूब पीयें। दांतों की सफाई रखें और ब्रश करने के अलावा बीच-बीच में कुल्ला भी करें। प्रति‍दिन सुबह एक गिलास पानी में एक नीबू निचोड़कर इस पानी से कुल्ला करें। 
  • मुंह में दुर्गंध व पानी आता हो तो अनार के छिलके पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को प्रतिदिन सुबह-शाम आधा चम्मच की मात्रा में पानी के साथ खाने से मुंह की दुर्गंध व लार आना बंद हो जाता है।
  • अनार के छिलकों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुंह की दुर्गंध मिट जाती है।
  • पुदीने को पीसकर पानी में घोल लें। इस पानी से दिन में 3 से 4 बार कुल्ला करने से मुंह की दुर्गंध व अन्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।
  • हरा धनिया खाने से मुंह की दुर्गंध खत्म होती है और मुंह सुगंधित हो जाता है।
Read Also

  • मुंह से दुर्गंध आने पर अदरक के 1 चम्मच रस को 1 गिलास पानी में घोलकर कुल्ला करें। इस पानी से दिन में 2 से 3 बार कुल्ला करने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है।
  • इलायची चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है तथा मुंह में खुशबू फैलती है।
  • लगभग 15 दिन तक रोजाना 10 मुनक्का खाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है। इससे कब्ज और मुंह से आने वाली बदबू भी खत्म हो जाती है।
  • कुलिंजन को मुंह में रखकर चूसते रहने से मुंह व शरीर की दुर्गंध खत्म हो जाती है।
  • लता कस्तूरी के बीज चबाने से मुंह स्वच्छ एवं सुगंधित हो जाता है।
  • सांस तथा मुंह से बदबू आने पर सलाई गुग्गुल 600 से 1200 मिलीग्राम की मात्रा में बबूल की गोंद के साथ मिलाकर खाने से लाभ होता है।
  • Neem या बबूल की नरम डाली का ब्रश बना कर दाँत सॉफ करने से मूँह की दुर्गंध (बदबू) दूर होती
    हैं. 
    सुबह नींम या बबूल का दातुन सबसे बेहतर हैं दातुन करने से दाँत मजबूत होते हैं और मूह सॉफ रहता हैं और बदबू नही आती हैं
  • दिन भर में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी पिए. 
  • भोजन के बाद दोनो समय आधा चम्मच सौंफ चबाने से कुछ ही दीनो में मूह की बदबू ख़त्म हो जाती हैं और हाजमा भी सही रहता हैं.
  • लौंग को हल्का भूनकर चबाने या मुंह में रख कर चूसते रहने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है।
  • कपूर कचरी को मुंह में रखकर चबाने से मुंह से बदबू आने का रोग ठीक हो जाता है और उसके साथ-साथ सांसों से बदबू आना भी बंद हो जाता है।
  • जायफल के छोटे-छोटे टुकड़ों को दिन में 2-3 बार चूसते रहने से मुंह की दुर्गंध और फीकापन दूर हो जाता है।
  • मुंह में बदबू आती हो तो जीरे को भूनकर खाएं। इस प्रयोग से मुंह की बदबू दूर हो जाती है तथा रोगी का यह रोग ठीक हो जाता है।
  • तुलसी के पत्ते को मुंह में रखकर चूसने से मुंह तथा सांस में से बदबू आने का रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
  • कब्ज से बचें (Keep constipation)-नियमित रूप से व्यायाम करें और उच्च मात्रा में फाइबर आधारित भोजन को लें यह आपके पेट को ठीक रखकर मुंह से बदबू आना का इलाज़ करेगा।
Featured Article » Top Religious Places in India


Friday, 14 July 2017

Top 10 Ways To Increase Your Influence


If you are going to grow your business, one of the primary things you will have to do is to increase your influence. Influence is the ability to change other people’s thoughts, beliefs, and actions, and if you are going to bring in other business builders and grow your organization, you will need to do just that.
Attraction is the key to influencing others.
When we are transformed into people who others want to follow, it makes influencing easier. The key thought is that it isn’t what you do to yourself. What you can do is important but who are is all important.

So, what are the top 10 ways we can transform ourselves into attraction influencers? Glad you asked! Here they are. Work on these and you will find yourself gaining more and more influence in the lives of others.


1. Maintain impeccable character. Make your character one that others know and trust.


Ultimately, the relationship between leader and follower or seller and buyer is one of trust. Being a person of integrity whose word is the bond is the key aspect of being attractive to others and gaining influence. If they don’t trust you, they won’t follow you.


2. Strive for excellence in everything you do. Make sure you are a person of excellence.


Have you done a self-evaluation lately? Are your striving for excellence in every area of your life? Or have you settled for mediocrity, average, or status-quo? People are attracted to excellence. That’s why advertisers pay millions of dollars to champion athletes to sell us goods — because we are influenced by their excellence.

Read Also
» Potatoes, Eggs, and Coffee Beans
» Most Common Excuses - 5 बहाने जो हमें सफल नहीं होने देते

3. Help others in all that you do. Make sure that you are a win-win person who does things so that everybody can enjoy the fruits of the victory.


The Great Zig Ziglar, has said “You can have everything you want in life, if you will just help enough other people get what they want out of life.” When we give ourselves sacrificially to others, they respond by allowing us to have influence in their lives.


4. Be Successful at what you do. Success is the ultimate influencer.




We are attracted to successful people. Successful people have influence in the lives of others. So, if you want to have influence at another level, the best thing you can do is succeed right where you are — and that will give you the chance to go further.


5. Speak well.


Speaking is a powerful tool of influence. Speak well and you will attract others to follow you. Learning to speak better is one of the best ways you can improve yourself.


6. Don’t give up.


Don’t quit at average. Go further than anyone else. I am convinced that people who succeed are simply the people who continue on when others quit.
Have you ever noticed how so many successful people have amazing stories of persistence in the face of obstacles and adversity?


7. Be known as the “go to” person.


Develop the reputation that you can and will get the job done. People respect and admire others who get the job done. Take on tasks that others don’t want and finish tasks that others give up on.




8. Be generous.


Give to others. Help others. Let others succeed, make money, and gain recognition. Being generous will help you make a heart connection with others and they will give you the opportunity to speak into their lives and give direction.

Read Also
» Beautiful Drawing Room Idea for Your Dream Home (II)
» Beautiful Beaches in India 

9. Be Interesting.


People are attracted to people who are interesting. One way to become interesting is to be well-read. I read all sorts of books and magazines so that I can speak to all kinds of people. You should too. When we are well-read and up to date on what is going on in the world, we will never be left out of a conversation. If we add value through the conversation, people will be influenced.

10. Be Interested.


Even more important than being interesting is being interested in the people you are working with. Let people know that you care about them and are interested in their lives. Consider their interests more important than your own. As you do, you will see yourself being recognized more and more as a leader and an influencer.


Source: Bizztor.com

Wednesday, 5 July 2017

Ear Pain Home Remedies - कान दर्द के इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे




कान दर्द का इलाज इन हिंदी: दर्द चाहे पेट में हो सिर में हो या शरीर में किसी और जगह हो परेशानी होने लगती है। कान में दर्द की समस्या छोटे बच्चों को अधिक होती है। कान का बहना, कान बंद होना कुछ ऐसी समस्याएं है जो बच्चों और बड़ों को अक्सर परेशान करती है। कान दर्द का उपचार करने के लिए पहले इसके कारण जानना जरुरी है क्योंकि कई बार हम कान दर्द होने का सही कारण नहीं जान पते और गलत दिशा में ट्रीटमेंट करते है जिस  दर्द  आराम नहीं मिल पाता। आज इस लेख में हम जानेंगे घरेलू उपाय और देसी नुस्खे अपना कर कान में दर्द  का इलाज कैसे करे

कान में दर्द के कारण : Causes of Ear Pain

  • सर्दी जुकाम होने से
  • कान में पानी पड़ने से
  • कान में मैल जमा होना
  • कान में कीड़ा घुसने से
  • कान में इंफेक्शन या कोई एलर्जी होने से
  • किसी बारीक चीज़ से कान में खुजली करना

कान के रोग के लक्षण : Symptoms

  • कम सुनाई देना
  • कान में खुजली होना
  • बार बार कान सुन होना
  • लगातार कान में दर्द होना
  • कान में भारीपन महसूस होना

कान दर्द का इलाज के घरेलू उपाय और नुस्खे

1. तुलसी के पत्ते पीस ले और उसके रस की कुछ बूंदों को कान में डाले। तुलसी के रस का प्रयोग दिन में दो से
तीन बार करने पर कान का इंफेक्शन और दर्द दूर होता है। अगर कान में जख्म हो गया है तब भी इस घरेलू नुस्खे से आराम मिलता है।

Read Also
» नींबू पानी में हल्‍दी मिलाकर पीएं, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे 
» इन आदतों से होती है इम्युनिटी कमजोर

2. मेथी के दाने तेल में डाल कर गरम करे और ठंडा होने के बाद इसे छान कर कान में डालने से दर्द से तुरंत आराम मिलता है।

3. लहसुन में एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक गुण होते है जो इंफेक्शन और दर्द दूर करने में असरदार है। सरसो के तेल में लहसुन की दो से तीन कलियाँ पीस कर गरम करे फिर इस तेल को ठंडा होने पर छान ले और इसकी दो से तीन बूँद कान में डाले। इसके इलावा आप लहसुन पीस कर कान में इसका रस भी डाल सकते है। इस देसी नुस्खे से कान दर्द में जल्दी आराम मिलता है।

4. नीम के पत्तों के रस की दो से तीन बूंदे कान में डाले।  कोई भी इंफेक्शन या दर्द हो नीम के रस के प्रयोग से ट्रीटमेंट करने में मदद मिलती है। नीम का तेल भी कान दर्द के लिए एक आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करता है। रूई मदद से नीम के तेल की कुछ बूंदे कान में डाले और उसके बाद रूई को कुछ समय के लिए कान पर लगा दे।

5. जैतून का तेल कान दर्द के उपाय में रामबाण काम करता है। कान का सूनपन ठीक करने के लिए जैतून का तेल गुनगुना कर के इसकी तीन से चार बूंद कान में डाले। आप रूई जैतून के तेल में भिगो कर भी प्रयोग कर सकते है। अगर जैतून का तेल ना मिले तो सरसों के तेल का प्रयोग करे।

6. आम के पत्ते पीस कर उसका रस निकाल कर गुनगुना कर ले और इसकी दो से तीन बूंद कान में डाले। इससे दर्द से जल्दी राहत मिलेगी।

7. अदरक में दर्द दूर करने के प्राकृतिक गुण होते है। अदरक पीस कर जैतून तेल में डाल कर हल्का गरम कर ले और ठंडा होने के बाद इसे छान कर इसकी दो से तीन बूंदों को कान में डाले। कान में खुजली या झंझनाहट हो रही हो तो इस उपाय से आराम मिलेगा। अदरक का रस कान में डालने पर भी दर्द में आराम मिलता है।

8. कान के दर्द से छुटकारा पाने के लिए प्याज का प्रयोग भी उत्तम उपाय है। एक चम्मच प्याज का रस गुनगुना कर ले और इसकी दो से तीन बूंद कान में डाले। इस देशी इलाज से कान दर्द तुरंत कम होने लगता है।

9. मुल्ली काट कर सरसों के तेल  में इसके टुकड़ो को गरम करे और इसे ठंडा होने के बाद कान में डाले। इस होम रेमेडी से कान मैल बाहर निकलती है और दर्द से राहत  मिलती है।

10. सर्दी में ठंड की वजह से भी कान दर्द की समस्या होने लगती है। ऐसी स्थिति में गरम पानी किसी बोतल में भर कर कोई कपड़ा या तोलिया उस पर लपेट दे और इससे कान के पास सिकाई करे। इससे कुछ देर में कान के दर्द से छुटकारा मिलेगा।

कान में दर्द का आयुर्वेदिक उपचार

1. चाहे कितना भी कान दर्द हो केले के तने का रस निकल कर सोने से पहले रात को कान में डाले। इस उपाय को करने से सुबह तक कान में होने वाले दर्द से राहत मिल जाएगी। कान से जुड़े दूसरे रोगों के इलाज में भी ये उपाय काफ़ी कारगर है।

Read Also
» खुद लिखो अपना भाग्य !
» एक डॉक्टर गांव-गांव में क्यों बांट रही हैं चप्पल ?

2. घी में मुलेठी को हल्का गरम करे और कान के आस पास इसका लेप लगाये। इस नुस्खे से दर्द में आराम मिलता है।

3. अजवाइन का तेल सरसों के तेल में मिलाकर गुनगुना करे और कान में डाले। अजवाइन तेल सरसों के तेल का तीसरा भाग होना चाहिए।

घरेलू नुस्खों से सूनापन, कान का दर्द, झंझनाहट, जख्म, इंफेक्शन ठीक करने में असरदार है। इस लेख में बताई गयी होम रेमेडी आपकी जानकारी के लिए है इनके प्रयोग से पहले किसी आयुर्वेदिक वैद की सलाह से इन्हें करने का सही तरीका जाने और अगर ट्रीटमेंट करने के बाद भी कान का दर्द बढ़ता जा रहा है तो डॉक्टर से मिले।